नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने की सगाई, नागार्जुन ने तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी

0
37

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने गुरुवार, 8 अगस्त को एक दूसरे को अंगूठियां पहनाकर सगाई कर ली है. इसके कुछ ही देर बाद साउथ सुपरस्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सगाई की पहली तस्वीरें चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. नागार्जुन ने बेटे और बहू को जिंदगी की एक नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही उन्होंने शोभिता का अपने परिवार में स्वागत भी किया है.

नागार्जुन ने सगाई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की सगाई का ऐलान करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर हुई है. उनका अपने परिवार से स्वागत करते हुए बहुत प्रंशसा हो रही है. उनके जिंदगीभर प्यार और खुशियों की मैं कामना करता हूं. भगवान इनका भला करें! 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत.’ अब सगाई की फोटोज सामने आने के बाद नागा चैतन्य और शोभिता को ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं.

गौरतलब है कि काफी समय नागा चैतन्य और शोभिता की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं. इसकी शुरुआत बीते वर्ष मई में हुई थी, जब एक्ट्रेस को पहली बार हैदराबाद में चैतन्य के साथ देखा गया था. खबरों की मानें तो उस समय शोभिता ने नागा और अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इसके बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा जाने लगा. हालांकि, नागा चैतन्य या शोभिता की ओर से इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई थी.

बता दें कि शोभिता के साथ नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से 2017 में की थी. कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. हालांकि, शाद के 4 बाद ही अक्टूबर 2021 दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए, लेकिन सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक ने उनके सभी चाहने वालों को हैरान कर दिया था.