ऐसा है 247 एकड़ में बना नताशा पूनावाला का आलिशान फार्म हाउस, देखे फार्महाउस की एक शानदार झलक!

0
588

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों की लाइफस्टाइल बेहद ही शानदार लग्ज़री होती है, इनके घर भी बेहद खुबसूरत और आलिशान होते है। वही इनके सितारों के पास शानदार फार्म हाउस है कई सितारों के फार्म हाउस की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है लेकिन आज हम आपको किसी फिल्म स्टार के नहीं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड से नाता रखने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी व सोशलाइट नताशा पूनावाला के  बेहद ही कीमती फार्म हाउस की एक शानदार झलक  दिखाने जा रहे है जो की अन्दर से दिखने में बहुत ही शानदार और खुबसूरत है तो आइये देखते है।

बता दे की नताशा पूनावाला का नाम सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित है और इनके साथ हमारे बॉलीवुड जगत की कई एक्ट्रेस जैसे की करीना कपूर ,मलाइका अरोड़ा ,करिश्मा कपूर की तस्वीरे अक्सर ही वायरल होती रहती है और नताशा का नाम अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है। बता दे नताशा ने साल 2006 में मशहूर बिजनेसमैन अदार पूनावाला के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और बेहद ही आलिशान और लक्ज़री लाइफ स्टाइल जी रही है।

बता दे नताशा और अदार के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज है और इन प्रॉपर्टीज की कीमत अरबों रुपये है और वही इस कपल के पास पुणे  में एक बेहद ही आलिशान बंगला है जिसकी कीमत करब 750 करोड़ रुपये है और इनका ये महल जैसा घर अन्दर से दिखने में बेहद ही खुबसूरत लगता है और इसके अलावा इस कपल के पास मुंबई में भी लैविश लिंकन हाउस है और ये घर भी इनका बहुत ही खुबसूरत और आलिशान है। बता दे इन दो शानदार घर के अलाव इस कपल के पास एक फार्म हाउस भी है और इनका ये फार्म हाउस का नजर किसी पांच सितारा होटल से कम नही लगता है और आज हम आपको  इसी फार्म हाउस की कुछ खुबसूरत तस्वीरे दिखाने जा रहे है तो आइये देखते है।

बता दे अदार और नताशा के का ये फार्म हाउस मुंबई के लोनावला में स्थित है और इनका ये फार्महाउस पूरे 247 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और ये फार्महाउस बाहर से दिखने में बहुत इह साधारण सा लगता है पर इसके अन्दर का नजारा एकदम अलग है और यहाँ आपको एक से बढ़कर एक खुबसूरत नजर देखने को मिलेगा और इनके फार्महाउस में चरों तरफ बस हरियाली ही हरियाली फैली हुई है और इस जगह का वातावरण बहुत ही शुद्ध और स्वच्छ है।

बता दे नताशाऔर अदार के इस फार्म हाउस को हृतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान से डिजाईन किया है और इस फार्म हाउस में हॉल, डायनिंग टेबल से लेकर बेडरूम  तक बना हुआ है और वो भी बेहद ही खूबसूरती सजाया गया है। बता दे इनके फार्म हाउस में जो डाइनिंग टेबल रखा गया है वो काफी बड़ा है और इसमें करीब एक साथ 12 लोग बैठकर खाना खा सकते है और इसके अलावा इस फार्म हाउस में एक बहुत बड़ा सा हाल भी है जहाँ पर कोई भी पार्टी का आयोजन किया जा सकता है और इस फार्महाउस को बेहद ही कीमती चीजो से सजाया गया है।

बता दे अदार और नताशा ने इस फार्म हाउस को महिंद्रा परिवार से खरीदा था और फिर इस फार्म हाउस में इन्होने सुजैन खान से डिजाईन करवाया और आज ये फार्म हाउस किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं लगता है। इस फार्म हाउस में बेडरूम से लेकर वाशरूम तक को बेहद ही खूबसूरती से डिजाईन किया गया है जो की इसे और बिह खुबसूरत बना देता है। बता दे अदार और नताशा अक्सर ही अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करने इस फार्म हाउस पार आते है और याहं नताशा अपनी  दोस्तों के साथ पार्टीज भी एन्जॉय  करती है।