महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़े रहने का तरीका खूब जानते हैं। हर रविवार की तरह इस बार भी उन्होंने मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा के बाहर मौजूद भीड़ का दिल जीत लिया। लेकिन इस बार नजारा थोड़ा हटकर रहा। नवरात्रि के मौके पर बिग बी ने फैंस को सिर्फ अपने दीदार ही नहीं कराए, बल्कि उपहार के तौर पर डांडिया स्टिक भी बांटे। सोशल मीडिया पर बिग बी का यह अंदाज अब खूब वायरल हो रहा है।
रविवार को जब अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने बाहर आए, तो हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। बिग बी ने हाथ हिलाकर फैंस को आशीर्वाद दिया और फिर एक-एक कर गिफ्ट बांटना शुरू किया। जहां कुछ लोगों को डांडिया स्टिक मिली, वहीं कई ने बिग बी की तस्वीर और वीडियो से ही खुद को संतुष्ट किया। नवरात्रि के माहौल में यह तोहफा हर किसी को खास लगा।
View this post on Instagram
बिग बी के इस खास अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। हर रविवार बिग बी के एक दीदार के लिए उनके फैंस बेसब्री से उनके आने का इंतजार करते हैं। इस बार हर ओर नवरात्रि की धूम है। ऐसे में यह नजारा और भी खास हो गया।
बात करें उनके काम की, तो फिलहाल अमिताभ बच्चन टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों दिग्गज 33 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आए। इसके अलावा बिग बी जल्द ही रामायण में जटायु के किरदार को अपनी आवाज देंगे, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।