अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर बेबाकी से बड़ी बातें भी बोल जाते हैं। वो इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं। अब नवाजुद्दीन ने शादी समारोहों और पार्टियों में एक्टर्स के डांस करने के मुद्दे पर भी खुलकर बात की। साथ ही इसको लेकर शिकायत करने वाले लोगों को भी खुले शब्दों में जवाब दिया है।
यूट्यूट चैनल ऑल अबाउट ईव के साथ अपनी हालिया बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टियों और शादी समारोहों में डांस करने में कोई आपत्ति है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, “ हां, क्यों नहीं? इसमें क्या गलत है? यह हमारे पेशे का हिस्सा है। लोग शिकायत करते हैं कि अभिनेता शादियों में नाचते हैं, लेकिन हम सभी भांड हैं, यानी लोक कलाकार है।”
अभिनेता ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, “पहले भांडों को समाज में घुलने-मिलने की अनुमति नहीं थी। उन्हें गंदी नजर और बुरे प्रभाव के रूप में देखा जाता था। तब उन्हें गांवों के बाहर टेंट में रखा जाता था। भांडों को सिर्फ प्रदर्शन करने के लिए बुलाया जाता था और पैसे देने के बाद उन्हें तुरंत भेज दिया जाता था। भांडों को समाज में आने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वे खुले विचारों वाले लोग हुआ करते थे।”
नवाजुद्दीन ने आगे मौजूदा वक्त के एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा, “आजकल अभिनेताओं के पास पैसा, शोहरत और लग्जरी है, इसलिए उन्हें समाज का हिस्सा होने का एहसास होता है। मैं अभी भी समाज में फिट होने की कोशिश कर रहा हूं। जब लोग शादियों में नाचने के लिए मुझसे सवाल करते हैं तो मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन भांडगिरी जारी रहती है।” नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ में बारात में गाने वाले एक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। वो सिर्फ एक गाने में ही थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में रिलीज हुई बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘कोस्टाओ’ में नजर आए थे। सेजल शाह द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस महीने की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज हुई है।