दोस्तों बॉलीवुड के दिव्यगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल आने के बाद से एनसी बी ने बॉलीवुड के कई सितारों से ड्रग मामले में पूछताछ की है, वही हाल ही में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का नाम भी ड्रग मामले में सामने आया था वही अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को अरेस्ट किया है। अगिसिलाओस के पास चरस और बैन टैबलेट अल्प्राजोलम मिली।
बता दे की एनसीबी ने उन्हें लोनावला से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला से भी पूछताछ हो सकती है। एनसीबी के अनुसार वह ड्रग्स सप्लाई करता था। एजेंसी ने कथित तौर पर उसकी सप्लाई चेन को ट्रैक करने के कुछ सबूत भी बरामद किए हैं। क्विंट की खबर के मुताबिक 30 साल के अगिसिलाओस अन्य ड्रग पैडलर्स के साथ भी जुड़े हैं। जिन्हें इस मामले में आरोपी बनाया गया है। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स भारत में काफी समय बिताता था और मार्केटिंग से भी जुड़ा था।
गिसिलाओस को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत 18 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था। एनसीबी को दो दिनों के लिए अगिसिलाओस की कस्टडी मिल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले दीपिका पादुकोण की वायरल चैट में अगिसिलाओस के जीजा यानी अर्जुन रामपाल का नाम सामने आ चुका है। हालांकि एनसीबी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन गैब्रिएला के भाई के कनेक्शन सामने आने के बाद अर्जुन की ड्रग्स बिजनेस में होने के कयास फिर से लगाए जा रहे हैं।