लहंगा के साथ नेहा शर्मा ने पहन लिया ऐसा ब्लाउज, लोगों ने किया ट्रोल, बोलें- ‘छिपाना भी नहीं आता दिखाना भी नहीं आता..’! देखिये

0
165

नेहा शर्मा का करियर भले ही स्लो मोशन में चल रहा हो लेकिन उनकी गिनती आज भी बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती है. वहीं इन दिनों नेहा फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और इसकी वजह है उनके बोल्ड लुक्स. नेहा शर्मा (Neha Sharma) अक्सर अपने जिम वियर से सुर्खियां बंटोर लेती हैं लेकिन इस बार वो जिम के कपड़े पहनकर नहीं बल्कि लहंगा पहनकर भी चर्चा में हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

नेहा शर्मा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां वो पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं लेकिन ट्रेडिशन के साथ-साथ अपने इस लुक में नेहा ने ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया.

इस लहंगे पर नेहा ने बेहद रिवीलिंग सा ब्लाउज पहना जिसे देखकर यूजर्स भी दंग रह गए. इससे पहले इस तरह का ब्लाउज कोई एक्ट्रेस पहने हुए नहीं दिखी. लिहाजा यूजर्स भी इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक यूजर्स ने तो सवाल उठाते हुए पूछा डाला कि अच्छा और बुरा बाद की बाद है लेकिन क्या इन लोगों एसे कपड़ों में असहज महसूस नहीं होता. वहीं एक यूजर ने तो लिख डाला- ‘छिपाना भी नहीं आता दिखाना भी नहीं आता’.

नेहा शर्मा का फिल्मी करियर हालांकि ज्यादा खास नहीं रहा है. यूं तो नेहा खूबसूरत हैं और टैलेंटेड भी लेकिन अभी उन्हें वो रोल नहीं मिला है जो उनकी जिंदगी बदल दे. नेहा ने एक्टिंग में 2007 में डेब्यू किया था. जो इनकी तेलुगू मूवी थी. 2010 में वो पहली बार हिंदी फिल्म क्रूक में दिखीं. इसके बाद से वो जयंताभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, मुबारकां, तान्हाजी जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन उनका करियर धीमी रफ्तार से ही आगे बढ़ रहा है. फिलहाल वो फिल्म जोगीरासारारारारा में दिखेंगी. जिसकी रिलीज में फिलहाल वक्त है.