नए मेहता साहेब ने की दूसरी शादी, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें

0
474

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। कई सालों से फैंस इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो के सभी किरदार को फैंस काफी पसंद करते है। इस शो के नए तारक मेहता ने कुछ ही समय में दर्शकों का दिल जीत लिया था। हाल ही में इस शो के नए तारक मेहता यानि सचिन श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं।

नए तारक मेहता यानी एक्टर सचिन श्रॉफ ने मुंबई में बीते दिन चांदनी से शादी कर ली है। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। एक्टर की दूसरी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को देखा गया है, जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की पूरी कास्ट और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ सेलेब्स देखने को मिले हैं। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं।

सचिन श्रॉफ ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिशेयर किया है, जिसमें TMKOC के कलाकार यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, दिलीप जोशी, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, अंबिका रंजनकर, सुनयना फोजदार शामिल होते हुए नजर आए हैं। इनमें सभी इंडियन लुक्स में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सचिन की दुल्हन चांदनी ने शादी में ब्लू कलर के लंहगे के साथ ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। वहीं सचिन भी ऑरंज कलर की शेरवानी में खूब जच रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता ने जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ एक सेल्फी ली है। इस तस्वीर में उनके अलावा और भी कई लोग नजर आ रहे हैं। सभी शो से जुड़े हुए हैं। फोटो में मुनमुन दत्ता ने हैवी मेकअप कर रखा है। उन्होंने ज्वैलरीज भी पहन रखी है और वह स्माइल करती नजर आ रही हैं। वहीं, दिलीप जोशी कुर्सी पर बैठकर दोस्तों के साथ पोज दे रहे है।

तारक मेहता शो की कास्ट के अलावा एक्टर के पुराने सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कास्ट की भी झलक देखने को मिली है। इसमें ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, किशोरी शहाने और बाकी सेलेब्स पहुंचे।

हालांकि इससे पहले सचिन श्रॉफ ने शुक्रवार को मुंबई में एक ग्रैंड सगाई पार्टी रखी थी, जिसमें भी TMKOC टीम, गुम हैं किसी के प्यार में टीम नजर आई थीं।