“इससे कोई नहीं करेगा शादी’, Tripti Dimri के बॉलीवुड में एंट्री करते ही Parents को सुनने पड़े थे ताने

0
44

संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ के बाद से ही तृप्ति डिमरी के सितारे बुलंदियों पर नजर आ रहे हैं. उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे हैं. वहीं, ‘एनिमल’ में तृप्ति को इतना पसंद किया गया कि उन्हें नेशनल क्रश और ‘भाभी 2’ जैसे नाम दे दिए गए. वहीं, तृप्ति भी बेबाकी से अपने हर किरदार को बहुत खूबसूरती के साथ ोपर्दे पर निभा रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस और उनके परिवार के लिए इस मुकाम को हासिल कर पाना आसान नहीं रहा.

तृप्ति डिमरी हाल ही में कैटरीना कैफ के ब्रांड के ब्यूटी ब्रांड कैटरीना के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस अपने करियर के मुश्किल दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें हमेशा नीचा गिराने की कोशिश की है. तृप्ति ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड से हूं. हालांकि, मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है, लेकिन जब मैं मुंबई आई तो यहां आना ही मेरे लिए बेहद मुश्किल था. आप जानते हैं कैसा होता था हर दिन 500-60 से भी ज्यादा लोगों के सामने एक कमरे में जाना.’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे परिवार में भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने मुझे लेकर मेरे पेरेंट्स से कई तरह की बातें कहीं. जैसे- आपने अपनी बेटी को इस प्रोफेशन में क्यों भेजा है? यह गलत लोगों के साथ रहेगी, ये बिगड़ जाएगी, उससे कोई शादी नहीं करेगा या वो अभी शादी नहीं करेगी.’

तृप्ति ने कहा, ‘एक समय वो भी आया था जब मैं बहुत उलझन में थी. क्योंकि जब आपको कोई काम नहीं मिलता तो आप उम्मीद खो देते हैं. हालांकि, मैं यह जानती थी कि मुझे अपने पेरेंट्स के पास जाकर ये नहीं बोलना कि मैंने यह नहीं किया.’ एक्ट्रेस का कहना है कि जब उनकी पहली फिल्म ‘लैला मजनूं’ रिलीज हुई तो उनके पेरेंट्स को उन पर बहुत गर्व हुआ. इसके बाद तृप्ति के पिता ने उन्हें कॉल कर अपनी खुशी भी जाहिर की थी.

तृप्ति डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें राजकुमार राव के साथ देखा जाने वाला है. पिछले ही दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से ही फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ चुकी है. इसके बाद तृप्ति कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आने वाली हैं.