दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बहुत लोकप्रियता हो चुके है और लोग उनको काफी ज्यादा पसंद भी करते है इस बात में कोई शक नही है। कई लोग है जो तैमूर के साथ में फोटो लेना चाहते है तो किसी की कुछ और मंशा होती है, हर किसी की अपनी अपनी इच्छाएं है मगर यहाँ पर जब हम नोरा की बात करे तो वो कुछ और ही चाह रही है। नोरा फतेही को आप जानते तो होंगे ही जो एक जानी मानी डांसर है।
हाल ही की बात है जब करीना नोरा की तारीफ़ कर रही थी और कह रही थी सैफ को उनके डांस मूव बड़े पसंद है तो नोरा ने थैंक्यू कहा था, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने करीना कपूर खान के बेट तैमूर अली खान से शादी करने की इच्छा व्यक्त की है। करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want पर नोरा ने कहा कि वो तैमूर अली खान के बड़े होने तक का इंतजार करेंगी क्योंकि नोरा तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं।
करीना नोरा के इस प्रस्ताव को सुनकर हैरान रह गईं और नोरा से कहा कि, ‘तैमूर अली अभी तो सिर्फ 4 साल का ही है। मुझे लगता है कि अभी तो लंबा वक्त है।’ जिसपर नोरा फतेही ने कहा कि कोई बात नहीं, मैं इंतजार करूंगी। इस पर पहले तो करीना थोड़ी हैरान हुई पर बादमे कहने लगी ठीक है लेकिन तैमूर अभी सिर्फ 4 साल का है और उसके लिए तुम्हे काफी ज्यादा इन्तजार करना पड़ेगा अगर तैमूर से ही शादी करना चाहती हूँ। हम भी इन्तजार कर लेंगे। इस पर नोरा ने भी कह दिया कि हाँ मैं इन्तजार कर लुंगी।