एक गलत फैसला और खो गए बॉलीवुड के कई चमकते सितारे, विवेक ओबेरॉय से लेकर मंदाकिनी तक हुए शिकार जानें

0
88

बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत का सितारा चमक जाएगा और कब किसकी किस्मत का सितारा गर्दिश में चला जाएगा किसी को खबर नहीं होती है। आज जो आसमान की बुलंदियों पर हैं, कल शायद उन्हें कोई याद भी न रखे। ये बातें कोई फिल्मी बातें नहीं हैं, ऐसा कई बॉलीवुड के सितारों के साथ हो चुका है। आज हम उन्हीं सितारों के बारे में बात करेंगे, जिनकी एक छोटी सी भूल ने उनके समूचे करियर को तबाह कर दिया।

विवेक ओबेरॉय की बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री हुई थी। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से डेब्यू करने वाले विवेक के हिस्से में एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं। ‘साथिया’ फिल्म के बाद उनकी गिनती बॉलीवुड के हिट अभिनेताओं में होने लगी थी, लेकिन उनकी एक गलती ने उन्हें आसमान से सीधे जमीन पर लाकर पटक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उन दिनों विवेक ऐश्वर्या रॉय को डेट कर रहे थे, जब सलमान खान ने उन्हें धमकी भरा कॉल किया था। इसके बाद विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और मीडिया के सामने सलमान खान के खिलाफ काफी बातें कहीं। उस घटना के बाद विवेक को फिल्में मिलनी बंद हो गईं। पिछले दिनों खुद विवेक ने मीडिया के सामने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि,उन्हें 14 महीने तक एक भी फिल्म नहीं ऑफर किया गया था।

इस लिस्ट में दूसरा नाम शाइनी आहूजा का है। भट्ट कैम्प से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले शाइनी का करियर अच्छा चल रहा था। ‘गैंगेस्टर’ के बाद लोग उनके जबरदस्त एक्टिंग स्किल के कायल हो गए थे। उनमें बॉलीवुड का नेक्स्ट स्टार दर्शकों को दिख रहा था, लेकिन उनकी एक भूल ने सब तबाह कर दिया। 2009 उनकी नौकरानी ने उनपर दुष्कर्म का आरोप लगाया और इस वजह से उन्हें सात साल की सजा हुई थी।

ममता कुलकर्णी नब्बे की दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं। उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। कहा जाता है कि अपने दौर में वो सबसे ज्यादा फीस लेती थीं फिल्में करने के लिए, लेकिन एक ड्रग केस में उनका नाम उछला और उनका फिल्मी करियर थम सा गया। मीडिया में छपी खबरों की मानें तो ममता कुलकर्णी ने इंटरनैशनल ड्रग रैकेट में फंसे विक्की गोस्वामी संग शादी रचा ली थी और इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड को विदा कहना पड़ा।

1985 में एक सितारा बॉलीवुड में चमका था। दर्शकों को उस अभिनेत्री में मधुबाला और नर्गिस की झलक दिखाई देती थी। हम बात कर रहे हैं फिल्म स्टार मंदाकिनी की। ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचाने वाली मंदाकिनी ने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया था।उनका फिल्मी करियर सही जा रहा था, तभी उनकी एक तस्वीर लोगों के सामने आई और उसके बाद सबकुछ बदल गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मंदाकिनी की दाऊद इब्राहिम के साथ 1994 में दुबई के एक क्रिकेट स्टेडियम से कुछ तस्वीरें सामने आईं और इसके बाद बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स ने उनसे दुरी बनानी शुरू कर दी थी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का पूरा फिल्मी करियर रुक सा गया है। ‘जलेबी’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल रिया ने अपने लिए खास जगह बनाई थी। उन्हें अच्छी फिल्में भी मिलने लगी थी, लेकिन तभी उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग केस से जुड़ गया। तब से लेकर आजतक रिया किसी न किसी ट्रायल का सामना ही कर रही हैं।