ऑपरेशन सिंदूर ने बॉलीवुड सितारों में भरा जोश, अक्षय बोलें- जय हिंद, अनुपम समेत इन एक्टर ने दिया रिएक्शन

0
4

भारत ने 15 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। अब इस ऑपरेशन पर कई बॉलीवुड कलाकार भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इनमें अनुपम खेर से लेकर विनीत कुमार सिंह जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

बुधवार सुबह रितेश देशमुख, निमरत कौर और विनीत कुमार सिंह और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स और डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी की तारीफ की है। पढ़िए इन्होंने क्या लिखा…

अभिनेता रितेश देशमुख ने इस कार्रवाई के बाद एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “जय हिंद की सेना… भारत माता की जय।” साथ ही, उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर लिखा नजर आ रहा है।

अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए जय हिंद लिखा है।

मधुर भंडारकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

वहीं, निमरत कौर ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “हम हमारी सेना के साथ हैं। एक देश। एक मिशन। जय हिंद आपरेशन सिंदूर।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here