अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख की भूमिका फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में महिला शक्ति को भी दिखाया गया है। नयनतारा के अलावा फिल्म में शाहरुख खान की गर्ल गैंग ने फैंस का काफी ध्यान आकर्षित किया है। एक फैन ने ‘जवान’ को गर्ल पावर वाली फिल्म कहा, इस पर शाहरुख खान ने भी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, शाहरुख खान के एक फैन ने सोशल मोडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की। फैन ने अपनी बेटी के हाथों बनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें महिलाओं के प्रतीक गुलाबी रंग से कलाकारी दिखाई गई है। इस पर शाहरुख खान ने प्यार जताया है और पेंटिंग की भी खूब तारीफ की।
After coming from our second Jawan show, my 11 year old daughter went straight to her room and started painting. After couple of hours, she came up with this. She says she loved Vikram Rathore. What about pink? She says Jawan is about girl power. anything to say senior @iamsrk pic.twitter.com/rzG0kvgVtO
— Sameer (@sameeerkele) September 10, 2023
फैन ने लिखा, ‘हम ‘जवान’ का दूसरा शो देखकर लौटे। मेरी 11 साल की बेटी सीधे अपने कमरे में चली गई और पेंटिंग बनाने लगी। कुछ घंटों बाद वो बाहर आई और उसने यह तस्वीर दिखाई। उसका कहना है कि उसे विक्रम राठौड़ बहुत पसंद आया। जब मैंने पूछा कि गुलाबी रंग क्यों? तो बेटी ने बताया कि ‘जवान’ फिल्म गर्ल पावर के बारे में है। आपका क्या कहना है’?
शाहरुख खान ने इसे री-पोस्ट कर लिखा है, ‘आपकी बेटी बिल्कुल सही कह रही है। ‘जवान’ गर्ल पावर पर आधारित फिल्म है। विक्रम राठौड़ का भी यही मानना है। हमारी बेटियां हमारा भविष्य हैं…अपनी बेटी को मेरा प्यार देना’। बता दें कि सात सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख के गर्ल गैंग को दिखाया गया है, जिसमें छह एक्ट्रेस हैं। ये भूमिकाएं सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्या, प्रियामणि, लहर खान और आलिया कुरैशी ने अदा की हैं।