पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल को आज कौन नहीं जानता है. एक्ट्रेस ने अपने दम पर दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल कर ली है. आज शहनाज के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. शहनाज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक भी चाहने वालों के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं. अब उन्होंने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेटेस्ट फोटोशूट के लिए शहनाज ने एथनिक लिबास कैरी किया है.
शहनाज ने कुछ देर पहले ही फैंस के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. यहां उन्हेंन फुल स्लीव्स का खूबसूरत येलो शेड का सूट पहने हुए देखा जा रहा है. शहनाज ने अपने इस लुक को सटल मिनिमम बेस, न्यूड लिप्स और न्यूड आई मेअकप से कंप्लीट किया है. वहीं. हेयरस्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों की पोनीटेल बवाई है. उनके चेहरे पर बिखरी जुल्फें उन्हें और खूबसूरत बना रही हैं.
View this post on Instagram
शहनाज ने इस आउटफिट के साथ एक्सेसरीज के तौर पर कानों में छोटे-छोटे सिल्वर ईयररिंग्स पेयरअप किए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस स्टनिंग लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने एक से एक सिजलिंग पोज दिए हैं. शहनाज के चाहने वाले अब उनके इस नए लुक से भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. फैंस ने उनकी तारीफें करते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स किए हैं.
दूसरी ओर शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हिन्दी सिनेमा में भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं. पिछली बार उन्हें ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में काफी बोल्ड अंदाज में देखा गया था. फिलहाल एक्ट्रेस ‘सब फर्स्ट क्लास’ टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, अब तक उनकी इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ पाई हैं.