जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बंधेंगे शादी के बंधन में? शादी के सवाल पर शरमाते हुए दिया ऐसा रिएक्शन !

0
152

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा हाल ही में मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे. इसके बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स छाए हुए हैं. इसके बाद आप सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीति और राघव को बधाई देने वाला ट्वीट किया तो फैंस में कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन की पहले ही सगाई हो चुकी है?

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक चोपड़ा परिवार के एक क्लोज फ्रेंड ने खुलासा किया है कि परिणीति और राघव अपनी यूनियन के लिए कमिटेड हैं लेकिन फाइनल सेरेमनी होना अभी बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी खुलासा किया कि परिणीति और राघव का रोका फंक्शन भी बहुत जल्द होने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक चोपड़ा फैमिली के क्लोज फ्रेंड ने ये भी कहा, “रोका जरूर हो रहा है लेकिन परिवार जल्द ही कोई तारीख निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वे ऐसी तारीख की तलाश कर रहे हैं जो इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है.” सूत्र ने यह भी कहा कि इस तारीख को कब तय किया जाएगा, इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. लेकिन चोपड़ा और चड्ढा दोनों आगे की प्लानिंग में बिजी हैं.

इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें परिणीति को एयरपोर्ट पर देखा गया था और राघव के साथ उनकी सगाई के बारे में उनसे पैप्स ने सवाल भी किया था. एक्ट्रेस से पूछा गया था, “मैम वो जो न्यूज आ रही है, वो सच है क्या?” पैप्स के इस सीधे सवाल को सुनकर परिणीति ब्लश करती हुई और मुस्कुराती नजर आई. हालांकि लेकिन न तो उन्होंने इस सवाल का खंडन किया और न ही इसकी कंफर्मेशन की.