एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन फिर भी वह चर्चा में बनती रहती हैं। इसकी वजह उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता और समय-समय पर एयरपोर्ट पर डिफरेंट लुक में नजर आना है। हाल ही में उनका एयरपोर्ट लुक फिर चर्चा में आया।
परिणीति चोपड़ा हाल ही में एयपोर्ट में बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं, इसके बावजूद वह इस लुक की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उनके हाथ में एक महंगा हैंडबैग नजर आया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है। एक अनुमान के अनुसार इस बैग की कीमत, लगभग 2 लाख रुपए है। ब्लैक कलर के इस बैग के साथ परिणीति का ब्लैक अटायर काफी कूल लुक दे रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी परिणीति के इस बैग की काफी चर्चा है।
परिणीति अपने एयरपोर्ट लुके अलावा करण औजला के शो में नजर आने के कारण भी चर्चा में आईं। करण औजला इन दिनों अपना म्यूजिक टूर कर रहे हैं। परिणीति ने करण औजला के साथ स्टेज शेयर किया और उनके साथ डांस किया, गाना भी गाया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वारयल है।
परिणीति चोपड़ा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी करके सेटल हो चुकी हैं। लेकिन फिल्मों से उन्होंने दूरी नहीं बनाई। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, अपने फैंस के साथ अपने खास पल साझा करती रहती हैं।
परिणीति चोपड़ा इस साल ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में नजर आई थीं, यह पंजाबी सिंगर चमकीला के जीवन पर आधारित थी, उनका किरदार दिलजीत दोसांझ ने किया। परिणीति चोपड़ा अगले साल एक और फिल्म में नजर आईं, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन वह इसकी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।