प्रियंका चोपड़ा नहीं, इस शख्स के कहने पर उदयपुर में शादी कर रहे परिणीति-राघव चड्ढा जानें

0
144

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद की पहली फोटो देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राघव अपने इस खास दिन पर व्हाइट शेरवानी पहन रहे हैं तो वहीं परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहन रही हैं. ये दोनों सितारे उदयपुर में लीला पैलेस होटल में शादी कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों को डेस्टिनेशन वेडिंग की राय किसने दी और किस शख्स की वजह से इन दोनों ने उदयपुर में शादी करने का फैसला किया. जानिए वो खास शख्स कौन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

राघव और परिणीति चोपड़ा राजस्थान के खूबसूरत झीलों वाले शहर उदयपुर को अपनी जिंदगी के खास दिन के लिए चुना. इन दोनों सितारों की शादी को लेकर पहले कई जगहों के नाम आ रहे थे. लेकिन आखिर में इन दोनों ने उदयपुर में ही अपनी ड्रीम वेडिंग करने का ऐलान किया. हालांकि उदयपुर चुनने से पहले इन दोनों ने कई लोगों से राय ली.

परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि परिणीति ने राजस्थान में शादी करने का फैसला हो सकता है कि प्रियंका से बात करने के बाद लिया हो. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि परिणीति ने ये फैसला प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि आप नेता के कहने पर लिया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि परिणीति और राघव ने उदयपुर में शादी करने का फैसला उनके कहने पर लिया. इसके साथ ही विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि वो अपने हनीमून पर यही आए थे. ये सिटी काफी अच्छी लगी थी. इसी वजह से मैंने इन दोनों को शादी करने की सलाह यही के लिए दी थी.