कई दिग्गज सितारों के बाद आखिरकार बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी बार्बी लुक में रंग ही गईं. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. वहीं उन्होंने अपने कैप्शन में फिल्म को लेकर बात की और जमकर तारीफ भी है. क्या कुछ बोली प्रिटि गर्ल चलिए बताते हैं.
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने फैंस के हमेशा करीब रहती है. उनके साथ अपनी हर अपडेट शेयर करती है. वहीं एक्ट्रेस के लुक्स भी लाइम लाइट में छाए रहते हैं. एक फिर प्रीति जिंटा ने अपने बबली नेचर और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है. उनके लेटेस्ट लुक पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं.
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बार्बी की तरह पिंक ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं. प्रीति वीडियो में काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं रुम में रखी हर चीज को पिंक कलर में रंगा गया है.
प्रीति के लुक की बात करें तो उन्होंने नेट की पिंक की कलर फ्रिल वाली स्ट्रेप्स लेस फ्रॉक पहनी है और अपने बालों को ओपन रखा है, साथ ही सिल्वर गिल्टरी हील्स कैरी कर फोन पर बात करती एक्ट्रेस मस्ती करती दिख रही हैं.
अपने वीडियो के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा ‘मेरे अंदर की बार्बी बाहर आ चुकी है. कुछ समय पहले यह मजेदार शूट किया था और इस वीक बार्बी को देखने के बाद इसे पोस्ट करने से खुद को नहीं रोक सकी. फिल्म बहुत पसंद आई और खास बात यह है कि थिएटर गुलाबी रंग से रंगा था. इतने लंबे समय के बाद फिल्म देखने में बहुत मजा आया.’