शादी की 8th सालगिरह पर राधिका का पोस्ट वायरल, बताया यश के साथ सफल शादी का राज जानें

0
6

अभिनेता यश उर्फ रॉकी भाई और राधिका पंडित आठ साल पहले आज के ही दिन शादी के बंधन में बंधे। आज सोमवार 9 दिसंबर को इनकी वेडिंग एनिवर्सरी है। अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत दिन पर राधिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी और यश की खूबसरत तस्वीरों के साथ ही सफल शादी का राज भी बताया है।

राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी और एक्टर यश की कुछ रोमांटिक फोटोज साझा की हैं। इसके साथ सफल शादी का राज बताते हुए कैप्शन लिखा है। राधिका ने लिखा है, ‘एक सफल और शानदार शादी वह नहीं होती, जब दो परफेक्ट लोग एक साथ रहें, बल्कि तब होती है, जब दो विपरीत विचारधारा वाले लोग एक-दूसरे को छोड़ने से इनकार कर दें’!! डियर हसबैंड शादी की 8वीं सालगिरह मुबारक हो’।

राधिका और यश की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दरअसल, इनके प्यार की शुरुआत तकरार के साथ हुई। पहले तकरार हुई, फिर दोस्ती और ये दोस्ती जब प्यार में बदली तो शादी के मुकाम तक पहुंची। आज ये खूबसूरत जोड़ी सुखद वैवाहिक जीवन बिता रही है। साल 2004 में यश और राधिका की मुलाकात टीवी शो ‘नंद गोकुला’ के सेट पर हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक शेयर्ड कैब राइड के दौरान मिले। टैक्सी के इस सफर के दौरान यश, अपनी आदत के मुताबिक खामोश रहें और राधिका को लगा कि ये उनकी अकड़ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit)

राधिका ‘नंद गोकुला सीरियल में मुख्य भूमिका में थीं। यश को इस सीरियल में कास्ट होने का मौका मिला। शूट के बाद राधिका और यश साथ-साथ कैब में जाते। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। फिर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यश अभिनेत्री को पसंद करने लगे। साल 2008 में ‘नंद गोकुला’ जैसा ही वाकया फिल्म मोगिना मनासू के साथ हुआ। इसमें राधिका को कास्ट किया गया। लीड हीरो को यश ने रिप्लेस कर दिया। यहीं से यश और राधिक का सफर शुरू हुआ।

दोस्ती गहरी हुई तो दोनों ने एक-दूजे को डेट करना शुरू कर दिया। एक रोज वैलेंटाइन डे के मौके पर यश ने राधिका को प्रपोज करने का फैसला किया और उन्हें फोन लगाया। राधिका ने बताया कि वे फिल्म देखने जा रही हैं, तो यश भी पहुंच गए। उन्होंने गिफ्ट और कार्ड खरीद कर राधिका की गाड़ी में रख दिए। इस गिफ्ट को देखकर राधिका तुरंत यश के दिल की बात समझ गईं। लेकिन, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यश ने फिर राधिका को फोन लगाया और आखिरकर अपने दिल की बात बताई। उस वक्त तो राधिका ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन, प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। साल 2016 में यश और राधिका ने बेंगलुरु में शादी रचाई। दोनों के दो बच्चे, बेटी आयरा और बेटा अथर्व हैं। यश के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ है। यह फिल्म अगले सा यानी 2025 में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here