क्या करती हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ? मिल चुका है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार !

0
157

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब अपने बिच मैं नहीं रहे सपोर्ट सिस्टम पर होने की दिल दहला देने वाली खबर के बीच कॉमेडियन की बेटी अंतरा श्रीवास्तव एक और चर्चा का विषय बन गई हैं. जो अस्पताल में भर्ती अपने पिता की सेहत की जानकारी उनके फैंस तक पहुंचा रही थी . कम ही लोग जानते हैं कि पेशे से डायरेक्टर अंतरा को 12 साल की उम्र में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

राजू की तबीयत खराब होने की खबर के बाद दुनिया भर में अंतरा अब अपने एक बहादुरी भरे कारनामे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अंतरा जब महज 12 साल की थीं, तभी उनके घर में चोरों का एक झुंड घुस आया. उस समय केवल अंतरा और उनकी मां ही घर में मौजूद थीं. बताया गया कि बंदूक लेकर चोरों ने अंतरा की मां पर हथियार तान दिया.

हालांकि, अंतरा जैसे-तैसे अपने बेडरूम में घुसकर अपने पिता राजू श्रीवास्तव और पुलिस को घटना की सूचना देने में कामयाब रहीं. वह अपने बेडरूम की खिड़की से मदद के लिए भी रोईं, चौकीदार को फोन किया और पुलिस को फोन करने का आग्रह किया. अंतरा की बहादुरी से ही पुलिस चोरों को कब्जे में करने में सफल रही.

जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इतनी कम उम्र में अंतरा ने जिस समझदारी का परिचय दिया, उसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई. अंतरा की सूझबूझ ने उन्हें 2006 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिलाया. उनकी बहादुरी के लिए और अपनी मां को बंदूक की नोक से बचाने के लिए उनकी प्रशंसा की गई.