बारिश में भीगते हुए राखी सावंत ने अपने सिर पर फोड़े 5 अंडे, बोलीं- प्लीज एक दूल्हा मिल जाए! देखें विडियो

0
153

हमेशा अपनी हरकतों से लोगों का ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने पहले टमामटर के दान पर बोलकर लाइमलाइट बटोरी थी। अब वो तीसरे दूल्हे की चाह में सिर पर अंडे फोड़ती दिखाई दी हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान से पति मांग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Pillai (@dj.rajan_pillai)

टमामटर के बढ़े दामों पर अपना दुख जाहिर कर चुकीं राखी सावंत अब अपने सिर पर अंडा फोड़ती दिखाई दी हैं। कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से मशहूर ये एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई में हैं। कुछ समय पहले ही वो दुबई से लौटी हैं। आते ही वह सुर्खियों में छाई हैं। राखी सावंत एक बार फिर नए दूल्हे की तलाश कर रही हैं। रितेश और आदिल खान दुर्रानी के बाद अब वो तीसरी शादी करना चाह रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Unique Bollywood (@uniquebollywood_)

पपाराजी के इन्ट्रैक्टशन के दौरान राखी सावंत ने 5 अंड खरीदे और अपने सिर पर दे मारे। उन्होंने पैप्स से कहा, ‘बाबा ने मुझे कहा है कि अगर मैं अपने सिर पर 5 अंडे फोड़ूंगी तो मुझे अच्छा पति मिलेगा। जो हमेरा मुझसे चुम्बक की तरह चिपका रहेगा और हमारा रिश्ता हमेशा के लिए रहेगा।’ इसके बाद उन्होंने बाबा को कॉल भी किया और पूछा कि किसके सिर पर वो अंडे फोड़ने चाहिए? इसके बाद राखी ने खुद पर ही वो फॉलो किया।

राखी ने हरेक अंडे को सिर पर फोड़ने के साथ कहा, ‘प्लीज भगवान मुझे एक सच्चा पति दो जो मुझे छोड़कर न जाए।’ इसके बाद बारिश होने लगी तो को राखी उसमें भीगने लगीं। साथ ही अपने सिर को साफ करने लगीं, जो अंडे की वजह से गंदे हो गए थे। वह इस दौरान कहती हैं, ‘अंडे बदबू कर रहे हैं। मुझे अपने बालों को धुलने की जरूरत है। आशा करती हूं कि भगवान मेरी मनोकामना पूरी करेंगे।

जैसा कि आप जानते हैं कि राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी और अब तलाक दायर किया है। आदिल फिलहाल जेल में है। लेकिन एक्ट्रेस ढोल पर नाचती हुई दिखाई दी थीं। कहा था कि लोग शादी पर ढोल बजवाकर नाचते हैं लेकिन वह तलाक लेने पर ऐसा कर रही हैं। इसके पहले राखी सावंत टमामटर के बढ़े दामों पर अपनी राय रख रही थी।