राखी सावंत अपने निजी ज़िंदगी को लेकर खूब कंट्रोवर्सी में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने यह कहा था कि उनकी शादी हो चुकी लेकिन उन्होंने अपने पति के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया था। अब उनके पति सामने आए हैं और उन्होंने राखी को लेकर बातें की है। फिलहाल राखी सावंत बिग बॉस में हैं और वो वहां दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट कर रही हैं। पिछले एपिसोड में राखी और निक्की के बीच जमकर भिड़ंत देखी गई थी।
राखी ने निक्की और मनु पंजाबी की बढ़ती दोस्ती पर कमेंट किया था। राखी उनसे इसलिए भी नाराज़ हैं क्योंकि उनके अनुसार, उनके पुराने दोस्त राहुल महाजन से उनकी दोस्ती निक्की के कारण टूटी। राखी ने निक्की को कहा था कि ये मर्दों को कोने में ले जाकर बात करती है। निक्की ने उनका जवाब देते हुए कहा था कि 15 सालों के करियर में सब जनता जानती है कि कौन सा काम किया है। इस पर निक्की की मां ने कहा था कि राखी वल्गर और चीप हैं। अब राखी सावंत के समर्थन में खुद को उनका पति बताने वाले रितेश सामने आए हैं और उन्होंने स्पॉटबॉय वेबसाइट से बातचीत की है।
https://www.instagram.com/p/CIdtDYCH6LB/
निक्की ने राखी के पूरे करियर पर सवाल उठाए थे इस बात पर राखी के पति ने कहा, ‘निक्की जिसने सिर्फ 3 साउथ की फिल्में की है और जिसने 2019 में अपना करियर शुरू किया वो राखी के अनुभव पर सवाल उठा रही है। मुझे लगता है कि निक्की को राखी का विकिपीडिया देखना चाहिए जिससे उन्हें राखी के अचीवमेंट के बारे में पता चले। वो भारत ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं।’
मनु पंजाबी ने राखी सावंत को निक्की से झगड़े के दौरान कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है। इसपर रितेश ने जवाब दिया, ‘मैं पूछता हूं उसकी औकात क्या है? उसके पास 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जबकि मेरे पास 6 बिलियन का टर्नओवर है और राखी की शादी मुझसे हुई है। किसी भी आदमी की औकात उसके पैसे से नहीं उसके बर्ताव से होती है।’