राखी सावंत ने अपने घर को बनाया ‘बिग बॉस’ हाउस , सोशल मीडिया पर शेयर किया फनी वीडियो!

0
373

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन अभिनेत्री राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आयी थी। राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ में लोगो का काफी मनोरंजन किया था। राखी सावंत ने तो शो में बिग बॉस को भी तेल लगा दिया था और भगवान को ईमेल भी लिखा था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

बता दे की राखी वापस अपनी मां के पास लौट चुकी हैं, जिनका अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। हालांकि इतनी दुख-तकलीफ के बावजूद राखी सावंत अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर का सारा काम करती नजर आ रही हैं। राखी बर्तन साफ करने से लेकर झाड़ू-पोछा, बिस्तर बनाना और कपड़े तक धोती दिख रही हैं। राखी बहुत ही फनी अंदाज में कर रही हैं और बार-बार बिग बॉस का याद करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी कहती हैं, ‘बिग बॉस और सलमान जी ने मुझे गृहिणी बना दिया। मुझे सारा काम सिखा दिया। बिग बॉस के खत्म होने के बाद मैं पागल ही हो गई हूं और सिर्फ घर का ही काम कर रही हूं।’ पोछा लगाते हुए राखी बोलती हैं, ‘ये मैं हूं, ये मेरा घर है और ये मेरा पोछा है…और यहां pawri नहीं हो रहा है यहां सिर्फ पोछा लग रहा है, घर साफ हो रहा है।’ राखी के इस वीडियो पर कमाल का रिऐक्शन्स आ रहे हैं और हर कोई उनके फनी अंदाज की तारीफ कर रहा है। हाल ही राखी ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक फैन से मिले गिफ्ट को दिखा रही थीं और खुशी से फूली नहीं समाईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

वहीं राखी सावंत की मां का कैंसर का इलाज चल रहा है। सलमान खान ने उनकी आर्थिक मदद की है। राखी ने ‘बिग बॉस 14’ के टॉप-5 में जगह बनाई थी और 14 लाख रुपये लेकर फिनाले से खुद को बाहर कर लिया था। हाल ही दिल्‍ली के व‍िकासपुरी में राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत के अलावा राजेश खत्री नाम के एक शख्स के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई। तीनों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के कारण धारा 420 के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है। हालांकि राखी ने इस पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि उनकी लीगल टीम इसके खिलाफ ऐक्शन लेगी।