बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लोगों के लिए अपने मनोरंजक वीडियोज शेयर किया करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा हर और हो रही है। सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जहां एक ओर फिल्मी सितारे दिवाली के त्योहार पर देसी रंग में नजर आ रहे हैं। वहीं, राखी इन सितारों से काफी अलग दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी अपने शरीर पर दिवाली की लाइट लपेटे हुए हैं। वीडियो में वह लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं। साथ ही इस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘यह दिवाली की मेरी स्पेशल ड्रेस है। मैं पटाखे से कम हूं क्या?’
इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘आप पटाखे से कम नही हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या इसे उर्फी ने डिजाइन किया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘थोड़ा ध्यान से कहीं करंट न लग जाए।’ इसके अलावा बहुत से यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि राखी सावंत इन दिनोंं आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं।