संपन्न हुई रकुल और जैकी भगनानी की शादी, फैंस को हैं अब New जोड़ी की पहली झलक का इंतजार

0
104

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। रकुल के माता-पिता को गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी से बातचीत करते भी देखा गया, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रकुल और जैकी भगनानी शादी के बाद आएंगे और तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं। गोवा में कपल की शादी संपन्न हो गई है। दोनों ने सिख रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है।

रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए अनन्या और आदित्य गोवा पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें तो गोवा में आज रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला लगने वाला है। ग्लैमर इंडस्ट्री की और कई हस्तियां इस शादी में शामिल होंगी। आदित्य और अनन्या की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में आदित्य-अनन्या की शादी को लेकर सवालों के बौछार करने भी शुरू कर दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज 21 फरवरी को शादी कर रहे हैं। यह जोड़ा अपने परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के साथ गोवा में है। वे दोपहर 3.30 बजे के बाद फेरे लेंगे

आदित्य कपूर भी अनन्या पांडे के साथ गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। खबरों की मानें तो गोवा में आज रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड सितारों का मेला लगने वाला है। ग्लैमर इंडस्ट्री की और कई हस्तियां इस शादी में शामिल होंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ गोवा के लिए निकल गए हैं। शाहिद और मीरा भी बारातियों की लिस्ट में शामिल हैं और शाम की पार्टी में भी शिरकत करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह आज गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और खबरें आ रही हैं कि शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। खबरों के मुताबिक रकुल के परिवार की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह जोड़ा पहले सिख शैली में शादी करेगा।

गोवा एयरपोर्ट पर कल शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं। आयुष्मान खुराना वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ दिखे। अर्जुन कपूर, लव रंजन, डेविड धवन और भी कई स्टार्स नजर आए। वरुण धवन प्रेग्नेंट बीवी नताशा दलाल संग सोमवार को ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सारे बॉलीवुड स्टार बाराती बनने को तैयार हैं।

जैकी एक गाने के साथ रकुल को सरप्राइज देंगे। इस गाने में दोनों की लव स्टोरी की इलक भी मिलेगी। खबरों की मानें तो यह गाना खुद जैकी गाएंगे। यह गाना उनके और रकुल के खूबसूरत रिश्ते और जर्नी को जाहिर करेगा। पत्नी रकुल के लिए जैकी के इस गाने का टाइटल ‘बिन तेरे’ है, जिसे मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रकुल के माता-पिता को गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी से बातचीत करते भी देखा गया, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रकुल और जैकी भगनानी शादी के बाद आएंगे और तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे।