आदित्य चोपड़ा के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुक्रवार को उनकी मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद सेलिब्रिटीज का उनका घर में आने का सिलसिला शुरू हो चुका था. कई कलाकारों के साथ-साथ रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी देर शाम उनके घर पहुंचे. अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स रणबीर कपूर को ट्रोल कर रहे है.
ये वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया था जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शुक्रवार की शाम आदित्य चोपड़ा के घर में जाते नजर आए थे. रणबीर और आलिया कैजुअल लुक में थे. वहीं आलिया का लुक भी काफी सिंपल नजर आया. रणबीर-आलिया का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रणबीर ने आलिया की चप्पल उठाकर वीडियो में नजर आ रहे मंदिर के सामने रख दी. जिस बात लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में रणबीर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट इस मौके पर सफेद रंग के आउटफिट पहने में नजर आईं. बात अगर रणबीर के लुक की करें तो उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पहना हुआ था. वीडियो में आलिया रणबीर के आगे चलती नजर आ रही हैं, वह सबसे पहले घर में एंट्री करती हैं और बाहर सीढ़ी के पास अपनी चप्पल उतार देती हैं. इसके बाद रणबीर पीछे से आते हैं और उनकी चप्पल उठाकर अंदर रख देते हैं. ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स रणबीर कपूर पर भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि रणबीर ने मंदिर के सामने चप्पल रख दी है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
भड़के यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आलिया ने मंदिर देखते ही चप्पल बाहर उतार दी थी. लेकिन रणबीर ने चप्पल उठाकर मंदिर के अंदर रख दी. चोपड़ा को दरवाजे पर एक जूते रखने वाला रैक रखना चाहिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाइफ की चप्पल उठाना पब्लिसिटी से कम नहीं है और मंदिर के सामने रखना तो बहुत गलत बात है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चप्पल उठाकर मंदिर के सामने रखी दी ये बहुत सही काम किया. एक और यूजर ने लिखा, ‘सबको चप्पल दिख रही है, उठाके रखी, पर लेकिन कोई ये नहीं देख पा रहा आलिया ने बाहर क्यों उतारी है. रणबीर ने कैमरा देख के चप्पल उठाकर ऊपर रख दी हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. संदीप रेड्डी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे. वहीं आलिया भट्ट जल्द रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी, जिसे करण जौहर लेकर आ रहे हैं. रणवीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.