दुबई में वेकेशन मना रहे रणबीर कपूर , सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल!

0
386

दोस्तों बॉलीवुड के कई सितारे  इन दिनों वेकेशन मना रहे हैं। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीरें मालद्वीप से शेयर की हैं तो कुछ लोकेशन से अपनी तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं। वही अभिनेता रणबीर कपूर भी वेकेशन मनाने न‍िकले हुए हैं लेकिन वे कई और वेकेशन एजॉय कर रहे है। रणबीर इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं।

बता दे की रणबीर खुद तो सोशल मीड‍िया पर नहीं हैं, लेकिन उनके इस वेकेशन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। इस वेकेशन पर आल‍िया भट्ट  तो रणबीर के साथ नहीं है लेकिन क‍िसी और लड़की के साथ रणबीर की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर को लगभग 1 हफ्ते पहले एयरपोर्ट पर देखा गया था और वह तभी अपने दुबई वेकेशन के ल‍िए न‍िकले थे।

बता दे की रणबीर दुबई स‍िर्फ वेकेशन मनाने गए हैं या क‍िसी इवेंट का हिस्‍सा बनने, ये बात तो साफ नहीं है। लेकिन अपने इस वेकेशन के लिए रणबीर ने अपनी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के सारे पोस्‍टप्रोडक्‍शन वर्क से ब्रेक ल‍िया है। हालांकि अभी तक रणबीर का ये वेकेशन काफी लो-प्रोफाइल बना हुआ था, लेकिन आखिरकार अब इस वेकेशन की 2 तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ ही गई हैं। इन तस्‍वीरों में रणबीर अपनी एक फीमेल फैन के साथ नजर आ रहे हैं। अपनी इन वायरल हो रही तस्‍वीरों में रणबीर काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में रणबीर ब्राउन कलर की अंडर आर्मर टी-शर्ट और बेज कलर की पेंट में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से रणबीर लगातार निर्देशक अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के काम में लगे हुए थे। ये फिल्‍म इसी साल के आखिर में र‍िलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस फिल्‍म की रिलीज को एक बार फिर से आगे बढ़ा द‍िया गया है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के अलावा रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ में भी नजर आएंगे।