निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने अपनी अदाकारी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाला था। ‘एनिमल’ से रणबीर के अभिनय के अलावा उनके हेयरस्टाइल की खूब चर्चा हुई थी। अब उनके एनिमल लुक से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
फिल्म ‘एनिमल’ के लिए रणबीर कपूर के हेयरस्टाइल पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने काम किया था। हाल ही में दिए साक्षात्कार में आलिम हकीम ने रणबीर के इस लुक में आए खर्च पर बात की। उन्होंने कहा कि वे अपने काम के लिए बहुत साधारण सी फीस लेते हैं। हर कोई जानता है कि मेरी फीस न्यूनतम एक लाख रुपये से शुरू होती है।
आलिम हकीम कई सितारो के लुक पर काम कर चुके हैं। हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में उनके नाम का सिक्का चलता है। कई सितारे उनके ग्राहक है। आलिम ने बताया कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के लुक के अलावा ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन, ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर, ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल, ‘जेलर’ में रजनीकांत और सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में प्रभास का हेयर स्टाइल उन्होंने ही तैयार किया था। उन्होंने बताया कि लगभग 98% भारतीय फिल्मों में जो हेयर स्टाइलिंग की जाती है, उनके द्वारा ही की जाती है।
आलिम हकीम सलमान खान, फरदीन खान, सुनील शेट्टी, अजय देवगन के हेयर स्टाइल पर भी काम कर चुके हैं। उनके स्टाइल को प्रशंसक खूब पंसद करते हैं। फिल्मी सितारो के अलावा आलिम हकीम कई क्रिकेट खिलाड़ियों का भी हेयर स्टाइल तैयार कर चुके हैं। इनमें विराट कोहली और एम.एस धोनी भी शामिल हैं।