सर्जरी के बाद पहली बार वर्कआउट करते नज़र आये रणदीप हुडा, वायरल हो रहा अभिनेता वर्कआउट वीडियो!

0
525

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की अगस्त माह में पैर की सर्जरी हुई है। वो जब इस ऑपरेशन के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे तभी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। जिसकी वजह से वो कई दिनों से आराम ही कर रहे थे। लेकिन अब रणदीप एक बार फिर से अपने फॉर्म में आ गए हैं और उन्होंने शुरू कर दी है जमकर कसरत। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके फैंस भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दे की रणदीप का ये वीडियो उनके पैर की सर्जरी होने के बाद का पहला वीडियो है। इस वीडियो में रणदीप के पैर पर पट्टी भी बंधी हुई है। वीडियो के साथ कैप्शन में रणदीप ने लिखा है, ‘अपने पैरों पर वापस लौट गया हूं!’ इसी के साथ उन्होंने अपने ट्रेनर शेन डिसूजा को भी धन्यवाद कहा। रणदीप ने अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। रणदीप को एकदम ठीक और चुस्त- दुरुस्त देखकर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Back on my feet! #BackToTheGrindMonday “Landmines” thanks to @thecoreindia #Fitness

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

अभिनेता रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। रणदीप का ये वीडियो देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर फैंस कमेंट के जरिए उनके ठीक होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि रणदीप को लोग जल्दी ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। रणदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।