RRR फेम एक्टर रे स्टीवेन्सन का हुआ निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
182

एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ में निगेटिव किरदार निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिन सांस ली.एक्टर के करीबी ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है. हालांकि उनकी मौत के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की सुपर-डुपर फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस किरदार के जरिए उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर की पहली और आखिरी भारतीय फिल्म थी.

एसएस राजामौली ने एक्टर के निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा. फिल्ममेकर ने लिखा कि ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा.

रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए. उनके साथ काम करना प्योर जॉय था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

25 मई 1964 को लिस्बर्न में जन्मे स्टीवेन्सन 8 साल की उम्र में इंग्लैंड गए थे और ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया और 90 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टीवी शो में रेग्युलर एक्टर बन गए थे. साल 1998 की फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से उन्होंने सफलता का स्वाद चखना शुरू किया था. बता दें कि आरआरआर के बाद, स्टीवेन्सन की फाइनल कंपलीट फिल्म ‘एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलिडे’ है. उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के रोम के सभी 22 एपिसोड में भी काम किया है.