चौथी बार पिता बनने पर सैफ का सामने आया बयान, बोले- मुझे बच्‍चे पसंद हैं, मुझे घर पर उनकी खुशी देखना पसंद है!

0
366

दोस्तों बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ जहां वह अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवादों में हैं। वहीं पर्सनल लाइफ में वह चौथी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं। सैफ के पहली पत्नी यानि एक्ट्रेस अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।करीना से सैफ का 1 बच्चा है जिसका नाम तैमूर हैं। वहीं करीना अब दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में सैफ चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं।

बता दे की सैफ अपने परिवार में नए मेंबर का वेलकम करने के लिए काफी एक्‍साइटेड हैं। हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पेरेंटदुड को लेकर बातें की। सैफ ने कहा-‘मैं फिर से पिता बनने को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे बच्‍चे पसंद हैं, मुझे घर पर उनकी खुशी देखना पसंद है। मेरे पास बड़े बच्‍चे हैं जिनके साथ मेरा रिलेशनशिप अलग है क्‍योंकि वे ज्‍यादा मच्‍योर हैं लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे बूढ़े होने से पहले हम एक और छोटे बेबी का वेलकम करेंगे।’

करीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपने नए घर की पहली झलक दिखाई थी। तस्वीर में एक्ट्रेस के नए घर के एक रूम की है जिसमें एक बेड, डार्क हार्डवुड फ्लोर, ग्रिड पैनलिंग के साथ ग्लास डोर और टेरेस एरिया नज़र आ रहा है। इसके अलावा एक दीवार पर बड़े फ्रेम में करीना, सैफ और उनके बेटे तैमूर के कई सारी तस्वीरें भी दिखाई दे रहे हैं।  वर्कफ्रंट की बात करें तो सै ‘बंटी और बबली 2’, प्रभास स्‍टारर ‘आदिपुरुष’, ‘भूत पुलिस’ और ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।