1 महीने का हुआ तैमूर का छोटा भाई, बुआ सबा अली खान ने शेयर की भतीजे की फोटो!

0
395

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान का दूसरा बेटा रविवार यानी 21 मार्च को एक महीने का हो गया। इस मौके पर सैफ की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर उसकी पहली तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह पिता सैफ के साथ नजर आ रहा है।

बता दे की सबा ने जो पिक्‍चर शेयर की है, उसमें बेबी का चेहरा नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही इसमें सैफ के अलावा करीना भी नजर आ रही हैं। इस पर सबा ने कैप्‍शन दिया, ‘1 महीना, आइ लव यू।’ इससे पहले महिला दिवस के मौके पर करीना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से बेटे के साथ तस्‍वीर शेयर की थी। हालांकि, इस मोनोक्रोम फोटो में भी उसका चेहरा नहीं दिखा था। इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया था, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है जो महिला ना कर सके। हैपी वीमंस डे माइ लव्‍स।’

सबा अली खान की तो वह भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपनी और फैमिली की थ्रोबैक पिक्‍चर्स शेयर करती हैं। करीना अब आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान अब ‘भूत पुलिस’ और ‘आदिपुरुष’ जैसे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगे।