हैदराबाद में क्यूट फैंस से मिले Salman Khan, Viral वीडियो में बच्चों संग दिखाई दी भाईजान की प्यारी केमिस्ट्री देखें

0
2

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में अपने छोटे फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। उन्होंने बच्चों से मिलने, उनसे बात करने और फोटो खिंचवाने के लिए खास समय निकाला। इस प्यारे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर किसी का दिल जीत रहा है।

शनिवार को सलमान हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के दूसरे सीजन के उद्घाटन में पहुंचे थे। वहां मौजूद बच्चों को देखकर सलमान रुक गए। उन्होंने एक-एक करके सभी बच्चों से हाथ मिलाया, उन्हें दुआएं दीं, गले लगाया और फोटो भी खिंचवाई। सलमान से मिलकर बच्चे बेहद खुश नजर आए और खुशी से झूम रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस समय सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। वे ‘बैटल ऑफ गलवान’ (गलवान घाटी की लड़ाई पर आधारित वॉर फिल्म) की शूटिंग कर रहे हैं। साथ ही वे ‘बिग बॉस सीजन 19’ होस्ट कर रहे हैं। कथित तौर पर उनकी आने वाली फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here