सलमान खान ने फिर शुरू की फिल्म राधे की शूटिंग , फोटोज शेयर कर फैंस को दी जानकरी!

0
397

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों पॉपुलर शो बिग बॉस 14 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई थी। अब फिर से धीरे-धीरे सब फिल्मों की शूटिंग दोबारा से शुरू हो रही है। सलमान  बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर शूट करने के बाद अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग पर वापिस लौट आए हैं। महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद अब सलमान ने साढ़े छह महीनों बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की है।

बता दे की हाल ही में सलमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘साढ़े छ: महीने बाद राधे के शूट पर वापस लौटे हैं। अच्छा लग रहा है।’ इस तस्वीर को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।सलमान खान की शेयर की गई फोटो में सलमान अपनी पीठ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर बाइकर ब्लैक जैकेट और डेनिम की पैंट पहनी हुई है। तस्वीर देखकर लग रहा है कि फिल्म में बाइक रेस के सीन जबरदस्त होंगे।

बता दे की फिल्म की बात करें तो फिल्म की शूटिंग एनडी स्टूडियो कर्जत और महबूब स्टूडियो की जाएंगी। कोरोना वायरस के कारण शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी बरती जाएंगी। प्रभु देवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्‌डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।