सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी अब दिखती है ऐसी, 25 सालो में इतना बदल गया इनका लुक!

0
408

दोस्तों बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग सलमान खान ने अपने करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है जिनमे से कई एक्ट्रेस आज फ़िल्मी दुनिया से दूर हो चुकी है, आज आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है जो सलमान खान के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में उनकी पत्नी का रोल निभाते नज़र आयी थी, बता दे वो एक्ट्रेस है शीबा, जो काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब थीं।

आपको बता दे की अभिनेत्री एक्ट्रेस शीबा ने ‘प्यार का साया’ और ‘दम’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है। हालांकि कुछ समय बाद वो फिल्मों से दूर होने लगी थीं। शीबा ने टीवी शो हासिल से एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी की। बता दें कि शीबा ने ‘हासिल’ में अपने किरदार की गहराई और शेड्स के कारण ही इस शो को करने  का फैसला किया था। उन्हें इस शो का कॉनसेप्ट भी पसंद आया था।

शीबा ने अपने करियर की शुरूआत सुनील दत्त की फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि फिल्म ”सूर्यवंशी मे उन्होंने सलमान खान की पत्नी बनकर खूब सुर्खियां बटोरी। शो हासिल में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शीबा ने बताया था कि, ‘पहली बार जब मुझे ये कॉन्सेप्ट सुनाया गया तभी से मुझे इस शो को करने में दिलचस्पी हो गई थी’। ये एक रोमांटिक थ्रिलर शो था जिसमें शीबा ने अहम भूमिका निभाई थी।

बता दे की अभिनेत्री शीबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी स्टाइलिश फोटो और फिटनेस वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। बता दें कि शीबा ने आकाशदीप से साल 1996 में शादी की थी। शीबा के दो बेटे हैं ह्दय और भविष्य। शीबाा के पति आकाशदीप एक एक्टर डायरेक्टर हैं जो 2016 में आई फिल्म ‘संता-बंता’ में नजर आए थे।