हाल ही के कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी खत्म हुआ है. जिस दौरान भी यह खबरें सामने आई थी कि सलमान खान शो होस्ट नहीं करेंगे और हुआ भी यही, जिसे फिर अनिल कूपर ने होस्ट किया था. अब एक फिर टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस चर्चा में है, जिसमें बताया जा रहा है, कि सलमान खान शो होस्ट नहीं करेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान और शो के चाहने वालों का दिल टूट गया है. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह भी बताई गई है. दरअसल कहा जा रहा है, कि एक्टर की पसलियों में चोट है. जिस वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन सकते. बता दें, कि कुछ दिन पहले सलमान खान मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पता चला था कि उनको पसलियों में चोट लगी है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
बता दें, कि खबर तो यह भी आ रही है, कि चोट लगने की वजह से उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी टाल दी गई है. हालांकि, अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस की टीआरपी गिर सकती है.
हर साल Bigg Boss का यह शो सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो इस बार 5 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर आएगा. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 18 के लिए जिस कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लगे हैं.
कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट में मानसी श्रीवास्तव, समीरा रेड्डी, दीपिका आर्य, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान को अप्रोच किया गया है. इस बार शो एक्टर्स के अलावा कुछ धर्म गुरुओं, यूट्यूबर्स को भी ऑफर किया गया है. अब देखना होगा की कौन-कौन बिग बॉस 18 का हिस्सा बनते हैं.