सामंथा ने वरुण को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- ‘वो किसी भी बात को सीक्रेट नहीं रख सकते’

0
38

सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन सीरीज सिटाडेल: हनी बन्नी में नजर आने वाले हैं। साउथ सिनेमा में शानदार नाम बना चुकी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को फैमली मैन 2 में भी देखा गया था। वरुण धवन को लेकर सामंथा ने कहा कि वरुण किसी भी बात को रहस्य नहीं रख पाते।

सामंथा ने कहा कि वरुण धवन किसी भी बात को सीक्रेट नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘फैमली मैन 2 के दौरान ही इस फिल्म के भारतीय रूपांतरण की चर्चा थी, जिसके बारे में मुझे नहीं पता था और वरुण धवन को सब पता था। जब बात वरुण धवन की आती है, सब जानते हैं कि वह किसी भी बात को सीक्रेट नहीं रख सकते हैं। इसके बाद भी वरुण धवन को सब कुछ पता होता है। ये बात मुझे समझ में नहीं आती’।

वरुण धवन ने सीटाडेल में काम करने को लेकर कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मैं दिल से यह उम्मीद कर रहा था कि सामंथा वह अभिनेत्री होगी, जिसे निर्माता मेरे साथ इस फिल्म में चाहते हैं’। वरुण ने एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने ‘फैमिली मैन’ सीजन 1 और 2 देखी और इसके बाद उन्हें काम करने का मन किया। देर रात, उन्होंने फोन उठाया और इस सीरीज में काम करने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त करने के लिए डी.के. से संपर्क किया।

आपको बता दें कि फिल्म ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ का प्रीमियर सात नवंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है। अमेरिकी सीरीज ‘सिटाडेल’ के इस भारतीय स्पिनऑफ में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।