सामंथा रुथ प्रभु ने छात्रों को दी खास सलाह, वीडियो शेयर कर स्टूडेंट लाइफ को किया याद

0
12

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी स्टूडेंट लाइफ को लेकर आज के छात्रों को खास सलाह दी और बताया कि उन्होंने आखिर एक छात्र के रूप में क्या कुछ सीखा और यह सबकुछ उनके लिए क्या मायने रखता है।

रविवार को सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्रशंसकों के साथ एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सामंथा ने कहा, ‘मेरे स्कूल के दिनों की बहुत सारी यादें हैं, लेकिन आजकल के छात्रों का तनाव सुनकर दुख होता है। मुझे लगता है कि अच्छे नंबर सब कुछ नहीं हैं। स्कूल में सबसे अच्छी चीज दोस्ती, दूसरों का सम्मान और दया सीखा था।’ सामंथा ने आगे कहा, ‘मैंने स्कूल में किताबी बातें भूल गईं, लेकिन ये गुण आज भी मेरे काम आते हैं। ये जीवन के लिए सबसे जरूरी हैं।’ फिर सामंथा ने 2023 की एनसीआरबी रिपोर्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में छात्रों की आत्महत्याओं के सबसे ज्यादा मामले हुए। उन्होंने इस पर दिल टूटने वाली इमोजी लगाई।

सामंथा रुथ प्रभु नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ (Rakt Brahmand) और तेलुगु फिल्म ‘मां इंति बंगाराम’ में नजर आएंगी। वह वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के सीजन 2 में भी नजर आएंगी। वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के निर्देशक राज और डीके के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। ‘रक्त ब्रह्मांड’ में सामंथा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, और वामिका गब्बी जैसे कलाकारों नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here