दोस्तों फिल्मी करियर छोड़ने का ऐलान करने वालीं सना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। सना खान अपने निकाह के बाद चर्चा में हैं। सना शादी के बाद सैयद सना खान हो गई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर सना खान का शौहर अनस के साथ लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। सना ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें वह पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
बता दे की अभिनेत्री सना खान अपने निकाह को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद सना खान के शादी कर ली है। सना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इंस्टा स्टोरी की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों व्हाइट कलर में ट्विनिंग करते हुए एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो के अलावा सना ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें वह ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं।सना खान ने गुजरात स्थित मुफ्ती अनस सैयद से शादी की है। दोनों ने 20 नवंबर को एक निजी समारोह में निकाह किया था। निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘अल्लाह के लिए एक-दूसरे से प्यार करें। अल्लाह के लिए शादी करें। अल्लाह हमें इस दुनिया में और उसके बाद जन्नत में एक रखे।’