पति अनस के साथ ड्राइव पर निकलीं सना खान, नकाब पहने हुए सामने आया वीडियो!

0
903

दोस्तों बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं सना खान ने 20 नवम्बर को धर्म की राह पर चलने के लिए मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली है। शादी के बाद फॉर्मर एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रही हैं। शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं सना हाल ही में पति अनस के साथ ड्राइव पर निकली हैं।

सना के पति मुफ्ती अनस सईद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें न्यूली-वेड कपल कार राइड एंजॉय करते नजर आ रहा है। ये वीडियो खुद सना ने बनाई है। राइड के दौरान जहां अनस टोपी और मास्क लगाए हुए ड्राइव कर रहे हैं वहीं वीडियो बना रहीं सना हल्के गुलाबी रंग के सूट और नकाब पहने हुए नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasus007 (@jasus007)

हाल ही में सना खन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें बिरयानी से भरा बर्तन नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए फॉर्मर एक्ट्रेस ने बताया कि ये बिरयानी उनकी सास यानि अनस की मां ने उनके लिए तैयार की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सासू मां मेरे लिए बिरयानी बना रही हैं’।