बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी सना खान ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। सना ने सूरत, गुजरात के मौलवी मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह कर लिया है। उनके निकाह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले सना खाने ने एक बड़ा फैसला लिया था कि अब वो बॉलीवुड को छोड़कर मजहब की राह पर चलेंगी और इंसानियत की सेवा करेंगी। लेकिन अब उनके वायरल वीडियो से यह जानकारी सामने आ रही है कि सना ने शादी कर ली है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सना और मुफ्ती अनस दोनों सफेद लिबास में हैं। मुफ्ती ने सफेद कुर्ता पाजामा के ऊपर जैकेट पहन रखा है वहीं सना सफेद गाउन में नजर आ रहीं हैं। दोनों सीढ़ियों से उतरते वक्त एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों एक चॉकलेट केक काटते हैं जिसपर निकाह मुबारक लिखा हुआ है।