शादी के बाद अब सामने आई सना खान की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें!

0
734

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस में नज़र आ चुकी अभिनेत्री सना खान ने कुछ दिनों पहले ही गुजरात के मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया है, जिसकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। और अब उनकी मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें छाई हुई हैं।

 बता दे की सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। मेहंदी के लिए सना ने पिंक और ऑरेंज कलर का अनारकली पहना, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। सना खान ने निकाह के बाद अपना नाम भी बदल लिया है। अब उनका नाम सईद सना खान है। अपनी मेहंदी सेरिमनी पर सना खान मां को यूं गले लगाती नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)

सना खान ने कुछ वक्त पहले ही बॉलिवुड और शोबिज इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उस फैसले ने भी फैन्स को हैरान किया था और मुफ्ती संग निकाह के फैसले ने भी। अनस सईद से शादी करने से पहले सना कोरियॉग्रफर मेल्विन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही सना ने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की।

अनस सईद से शादी करने से पहले सना कोरियॉग्रफर मेल्विन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही सना ने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की। सना खान ने मार्च 2005 में अडल्ट फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया।

बता दे की सना साउथ , तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ में नजर आई थीं। ‘बिग बॉस 6’ के अलावा सना रियलिटी शोज में भी दिखीं, जिनमें ‘झलक दिखला जा 7’, ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ के अलावा कई और शोज में नजर आईं।