लगातार गिरती जा रही है संजय दत्त की सेहत, वायरल फोटो में बेहद कमजोर नजर आ रहे अभिनेता!

0
479

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता संजय दत्त 61 साल की उम्र में वे लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। कुछ दिनों पहले वे पत्नी मान्यता दत्त के साथ दोनों बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में बच्चों के साथ वक्त बिताने के बाद वे हाल ही में मुंबई लौट आए। बता दें कि उनकी दो कीमोथेरेपी हो चुकी है और अब तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शुरू होने वाली है। हाल ही में अस्पताल से संजय की कुछ फोटोज सामने आई है। इनको देख उनका परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स तक हैरान हैं। वायरल हो रही फोटो में संजय लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जीन्स में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि दिन-ब-दिन उनकी सेहत गिरती ही जा रही है। संजय दत्त फोटो में कमजोर नजर आ रहे हैं। यह फोटो अस्पताल के स्टाफ में से ही किसी ने उनके साथ क्लिक की है। इस वायरल फोटो में संजय की हालत बेहद नाजुक दिख रही है। सामने आई फोटो में संजय का वजन काफी कम हो गया है। इन फोटोज में उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाने के बजाए हाथ में पकड़ रखा है। संजय ने कंधे पर एक बैग कैरी कर रखा है और उनके चेहरे पर उदासी और गाल पिचके हुए नजर आ रहे हैं।

कीमोथेरेपी के बाद संजय दत्त लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी और कितनी कीमोथेरेपी होगी यह कहना मुश्किल है। संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि कीमोथेरेपी आसान नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी काफी मुश्किल होने वाली है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं।

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों में से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड लगातार जमा हो रहा है। भले ही संजय लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं फिर काम पर लौटें।संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।