संजय दत्त ने लगवाया कोरोना वैक्‍सीन का पहला डोज , फोटो शेयर कर डॉक्‍टर्स की टीम को दी बधाई!

0
353

 बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्‍सीन का पहला डोज लगवाया। इस बात की जानकारी 61 साल के संजय ने खुद सोशल मीडिया पर वैक्‍सीन लगवाते हुए अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद भी किया है। संजय ने मुंबई के ‌BKC जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का यह पहला डोज लगवाया है।

फोटो शेयर कर संजय ने लिखा, “मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज आज ‌BKC जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाया है। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह का शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, जय हिन्द।”

बता दे की संजय आखिरी बार ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट और आदित्‍य रॉय कपूर जैसे एक्टर्स के साथ नजर आए थे। अब वह ‘KGF:चैप्‍टर 2’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘पृथ्‍वीराज’ जैसी फिल्‍मों में दिखाई देंगे। संजय ने पिछले साल अक्‍टूबर में अपनी हेल्‍थ कंडीशन के चलते काम से छोटा सा ब्रेक लिया था। उन्‍होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ी और करीब एक महीने बाद काम शुरू किया था।