सारा अली खान कर रही हैं शादी के प्रपोजल का इंतजार,फोटोज शेयर कर किया ये इशारा!

0
419

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। स सारा अली खान की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है। वह अक्‍सर फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने फिर अपनी शानदार तस्‍वीरें शेयर की हैं। सारा ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उसमें वह ब्राइड (दुलहन) से कम नहीं लग रही हैं। वह रॉयल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

बता दे की सारा अली खान की इन फोटोशूट की तस्वीरों से ज्यादा इसके कैप्शन ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। इन तस्वीरों में सारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया मैरुन रंग का भारी एम्बरॉइडर लहंगा पहना हुआ है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने काफी भारी ज्वैलरी भी पहना हुआ है। इन पिक्‍चर्स को शेयर करते हुए सारा ने पूछा है कि शादी के लिए कोई प्रपोजल है क्या? इसके साथ उन्‍होंने #susheel, #gharelu, #sanskari और #ladki जैसे हैशटैग्‍स दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

ऐक्‍ट्रेस की इन तस्‍वीरों पर सिलेब्‍स और फैंस अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं।  सारा आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्‍म को काफी नेगेटिव रिव्‍यूज मिले थे। अब सारा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखेंगी जिसका डायरेक्‍शन आनंद एल राय कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।