2 जगह बन रही ‘सनम तेरी कसम’ की सीक्वल!, एक्टर को नहीं पता निर्देशकों की प्लानिंग जानें

0
12

नौ साल पहले पहली बार रिलीज हुई अभिनेता हर्ष वर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने पर जो कमाल किया है, उसने हिंदी सिनेमा को कहानियों की एक नई दिशा तो दिखाई ही है, इस कामयाबी ने फिल्म से जुड़े सारे कलाकारों और तकनीशियनों को भी उत्साहित कर दिया है। फिल्म की निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू तो इतने उत्साहित है कि उन्होंने फिल्म की सीक्वल के बारे में मीडिया को बताना शुरू कर दिया है। लेकिन, न तो उन्होंने इस बारे में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के अधिकार रखने वाली कंपनी सोहम रॉकस्टार से कोई बात की है और न ही उनके इस ऐलान के बारे में फिल्म के हीरो हर्ष वर्धन राणे को ही कुछ पता है। इस बीच खबर ये भी कि फिल्म की हीरोइन ने ठीक इसकी री रिलीज के दिन पाकिस्तान में शादी कर ली है।

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ तब तक साउथ के हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिनेता हर्ष वर्धन राणे की पहली हिंदी फिल्म है। हालांकि, उन्हें जॉन अब्राहम की कंपनी की फिल्म ’17 को शादी है’ से बड़े परदे पर डेब्यू करना था लेकिन सपना पब्बी के साथ बन रही ये फिल्म कुछ दिन की शूटिंग के बाद बीच में ही रुक गई। वजह रही इसे बना रही कंपनी यूटीवी कम्युनिकेशन का डिज्नी के हाथों बिक जाना। ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में हर्ष वर्धन बताते हैं, ‘जॉन सर के साथ मेरे रिश्ते आज भी वैसे ही जैसे उनसे पहली बार मिलने पर बने थे। मुझे आज भी वह लम्हा नहीं भूलता कि मैं उनके होटल रूप के बार उनका हेलमेट डिलीवर करने के लिए खड़ा हूं। फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के दोबारा रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर जो उन्होंने चार शब्द लिखे, वे मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार हैं। उन्होंने लिखा, फाइनली..यू गॉट योर ड्यू!’

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की हीरोइन मावरा हुसैन ने इसी साल 5 फरवरी को पाकिस्तान में शादी कर ली है, इसकी जानकारी फिल्म की पूरी टीम को है। हर्ष वर्धन के मुताबिक इसकी मुबारकबाद भी उनको सबकी तरफ से जा चुकी है। क्या मावरा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सीक्वल की हीरोइन होंगी और क्या पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी सिनेमा में काम करने पर लगी अघोषित पाबंदी ठीक है? इसके जवाब में हर्ष वर्धन बहुत ही नपा तुला जवाब देते हैं। वह कहते हैं, “मेरा मानना है कोई भी कलाकार पूरी दुनिया का होता है। कला सरहदों में नहीं बंधी होती। लेकिन, कौन सा कलाकार कहां काम कर सकता है। हम किसके साथ काम कर सकते हैं, ये सब तय करना मुझे लगता है उन लोगों का काम है जो सत्ता संभालते हैं। मैं एक वेतनभोगी कर्मचारी हूं जो अपने बॉस यानी अपने निर्माता और निर्देशक के इशारे पर काम करता है।”

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने मंगलवार की सुबह ही ये कहा कि उनके पास इस फिल्म की सीक्वल की कहानी तैयार है और फिल्म के गाने वगैरह भी उनके पास रेडी हैं। उन्होंने इस सीक्वल को अगले साल वैलेंटाइंस डे पर रिलीज करने की बात भी कही। लेकिन, ऐसी कोई जानकारी फिल्म के हीरो हर्ष वर्धन राणे के पास नहीं है। इस बारे में जोर देकर पूछे जाने पर वह कहते हैं, “मैं उनके संपर्क में नहीं हूं। मेरा संपर्क फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट के साथ लगातार बना हुआ है। हां, हम भी फिल्म की सीक्वल पर बात कर रहे हैं और इसीलिए मैंने इस फिल्म को फिर से रिलीज करने के लिए उनके दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। अब इसकी सीक्वल बनाने के लिए अगर मुझे 11 दिन का अनशन यहां करना पड़े तो मै उसके लिए भी तैयार हूं।”

हर्ष वर्धन राणे सिर्फ 10 साल के थे, जब वह अपने पिता को बिना बताए मध्य प्रदेश से दिल्ली आ गए थे काम करने। उस दौरान उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी तो वह अब मनोविज्ञान में स्नातक का कोर्स पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से वह इसका पहला साल अच्छे नंबरों से पास भी कर चुके हैं। दूसरे साल की तैयारी इन दिनों उनकी चल रही है। दिनचर्या के बारे में चर्चा होने पर हर्षवर्धन बताते हैं, “खाना मैं चौबीस घंटे में एक बार ही खाता हूं। बाकी समय अमीनो एसिड से बनाय ये ड्रिंक पीता हूं। सुबह जल्दी उठता हूं। शरीर पर काम करता हूं। विचारों पर काम करता हूं और साथ ही अपने हुनर को पॉलिश करने पर काम करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here