दोस्तों बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान काफी लम्बे समय से फिल्मो से दुरी बनाये हुए है, बॉलीवुड शाहरुख खान और अजय देवगन को एक साथ नहीं ला पाया लेकिन एक नए टीवी विज्ञापन ने ऐसा कर दिखाया है। पान मसाला ब्रांड के लिए दोनों अभिनेता प्रचार करते दिखे।
अजय देवगन लंबे समय से इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। अब शाहरुख खान ने उनका साथ दिया है। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। तो चलिए आगे की स्लाइड में दिखाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स जिन्हें देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।
शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर मन्नत के बाहर प्रशंसकों से मिलते हैं। इसी तस्वीर के जरिए एक यूजर ने लिखा कि ‘अब शाहरुख खान कुछ यूं अपने प्रशंसकों से मिलेंगे।’
एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख खान पान मसाला का विज्ञापन कर रहे? यही होता है जब आप तीन साल से काम से बाहर हों। गुटखा मैन शाहरुख खान।’
शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- ‘एसआरके के फैन कहते हैं, हम आपको याद करते हैं शाहरुख खान।
उन्होंने कहा, 2021 में आपसे स्क्रीन पर मिलते हैं।
अब वह पान मसाला के विज्ञापन के साथ आए।
उनसे कुछ भी मत मांगिएगा अब।’
एक यूजर ने अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान की तुलना करते हुए कहा कि ‘अक्षय और शाहरुख में यही फर्क है। अक्षय प्रोटीन प्लस का विज्ञापन कर रहे हैं वहीं शाहरुख खान एक पान मसाला ब्रांड का। एक सुपरस्टार लोगों की हेल्थ बना रहा है और एक बिगाड़ रहा है।’