अभिनेता शाहिद कपूर के साथ ही रहते हैं उनके फैंस, पत्नी-भाई संग फैमिली मोमेंट हुआ वायरल देखें

0
7

बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में हैं। हमेशा शांत और स्टाइलिश नजर आने वाले शाहिद ने इस बार ऐसा कुछ शेयर किया है जिसे देखकर फैंस मुस्कुरा उठे। शाहिद ने हाल ही में एक प्यारी-सी सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत और भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका एक्सप्रेशन नाराजगी वाला है, जबकि मीरा और ईशान बड़े ही क्यूट अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, ‘ये मेरे फैंस भी ना’ और यही लाइन बन गई सोशल मीडिया का नया हिट डायलॉग। फैंस इस तस्वीर को ‘फैमिली गोल्स’ कह रहे हैं तो कुछ इसे परफेक्ट सिबलिंग मोमेंट बता रहे हैं। जहां सितारे अक्सर अपने फैंस को कैमरे के सामने पोज देते नजर आते हैं, वहीं शाहिद ने मीरा और ईशान को ही अपना ‘फैन’ बता दिया। यह मजेदार अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इतना ही नहीं, शाहिद ने इस पोस्ट के बाद एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने भाई ईशान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। भाई-भाई की यह बॉन्डिंग देखकर फैंस को ‘धड़क’ और ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ वाले ईशान की झलक फिर से याद आ गई।

ईशान खट्टर और शाहिद कपूर का रिश्ता हमेशा से बेहद खास रहा है। ईशान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि शाहिद कभी नहीं चाहते थे कि वो उनके नक्शे-कदम पर चले। बल्कि वो चाहते थे कि ईशान अपनी खुद की पहचान बनाए। और वाकई, ईशान ने अपने करियर की शुरुआत कुछ अलग तरह की फिल्मों से की और अपना अलग फैनबेस तैयार किया।

ईशान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शाहिद ने पहली बार उनकी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ देखी, तो उन्होंने बिना किसी पूर्व राय के फिल्म को देखा। उन्होंने सेट पर जाकर फिल्म नहीं देखी बल्कि स्क्रीनिंग के दौरान ही पूरा अनुभव लिया। इससे यह साफ होता है कि शाहिद अपने भाई की प्रोफेशनल स्पेस को कितना सम्मान देते हैं।

फिलहाल शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मीरा और ईशान के साथ उनका यह प्यारा मोमेंट फैंस के दिलों को जीत रहा है और यह साबित करता है कि स्टारडम के बावजूद शाहिद एक फैमिली मैन हैं। अब फैंस इस प्यारे परिवार की नजर उतार रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि शाहिद के घर की सबसे बड़ी ‘फैन’ उनकी खुद की फैमिली ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here