इस दिन रिलीज होगी शाहिद-तृप्ति की एक्शन मूवी, निर्माताओं ने पोस्ट में हटाया तारीख से पर्दा जानें

0
4

अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी परदे पर पहली बार साथ नजर आएंगे। सितारों के हाथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म लगी है, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। आज बुधवार 18 दिसंबर को इसकी रिलीज डेट का एलान हो गया है। साथ ही यह जानकारी भी आधिकारिक तौर पर दी गई है कि शूटिंग कब से शुरू होगी। फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच पहुंचेगी। तारीख क्या होगी? जान लेते हैं…

साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। वहीं, फिल्म रिलीज होगी दिसंबर में जाकर। पोस्ट में लिखा है, ‘6 जनवरी 2025 को एक शानदार सिनेमाई यात्रा शुरू होने जा रही है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी’। इस पोस्ट में तृप्ति और शाहिद के अलावा नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे।

यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद के युग में अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। शाहिद इसमें गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की कई दिलचस्प फिल्में रिलीज होने वाली हैं। शाहिद और तृप्ति की फिल्म के अलावा सलमान खान अभिनीत ‘सिकंदर’ भी कतार में है। यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। इसके अलावा ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ भी पाइपलाइन में हैं। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी नजर आएंगी। इस फिल्म से वे हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।

शाहिद कपूर इस साल फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। वहीं, तृप्ति डिमरी के लिए भी यह साल काफी शानदार रहा है। भूल भुलैया 3 में वे कार्तिक के साथ नजर आईं। इसके अलावा वे‘बैड न्यूज’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्मों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। देखना दिलचस्प होगा कि आगामी फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here