2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं शर्मिला, करोड़ों की हवेलियां हैं उनके नाम

0
154

कश्मीर की कली, अमर प्रेम, आराधना जैसी सदाबहार फिल्मों के लिए जानी जाने वाली हिंदी सिनेमा दी दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के हिंदू बंगाली परिवार में जन्मी अभिनेत्री ने बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं। शर्मिला ने भारतीय क्रिकेटर और पटौदी खानदान के नवाब मंसूर अली खान से शादी की थी। शर्मिला ने धर्मेंद्र के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू कराने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाब पटौदी की मृत्यु के बाद शर्मिला टैगोर उनकी 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। इस संपत्ति में ज्यादातर हवेली और कोठियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। अभिनेत्री की संपत्ति की देखभाल उनकी बेटी सबा अली खान करती हैं। देश भर में पटौदी रियासत के तमाम महल और जमीन जायदाद हैं। उनके पास कई सारी हवेलियां और कोठियां भी शामिल हैं।

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी थी। दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि उनको लगता था कि शर्मिला खुले विचारों वाली हैं और मॉर्डन हैं, जबकि पटौदी नवाबी खानदान से थे। आखिरकार दोनों अपने घरवालों को मनाने में सफल रहे और साल 1968 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद शर्मिला का नाम बेगम आएशा सुल्तान रखा गया।

शादी के बाद भी अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। ‘कश्मीर की कली’, ‘वक्त’, ‘अनुपमा’, ‘देवर’, ‘सावन की घटा’, ‘नायक’, ‘आमने सामने’, ‘आराधना’, ‘आविष्कार’, ‘अमर प्रेम’, ‘सफर’, ‘छोटी बहू’, ‘दाग’, ‘सुहाना सफर’, ‘तलाश’, ‘शानदार’, ‘शैतान’, ‘मौसम’, ‘अनाड़ी’, ‘फरार’, ‘चुपके चुपके’, ‘त्याग’, ‘अमानुष’, ‘गृह प्रवेश’, ‘नमकीन’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘सत्यकाम’, ‘यकीन’, ‘डाक घर’, ‘प्यासी शाम’ ये कुछ उनकी सुपरहिट फिल्में हैं।