शेरा लगभग 30 साल से सलमान खान को सुरक्षा दे रहे हैं। वह सलमान खान के सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि परिवार के सदस्य की तरह हैं। हाल ही में शेरा के पिता का कैंसर के कारण निधन हुआ। इस मुश्किल समय में सलमान खान भी अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ नजर आए। देर शाम सलमान भी शेरा से मिलने पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में सलमान खान शेरा को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर शेरा भी इमोशनल नजर आए। वह सलमान को अपने साथ अंदर ले गए। वीडियो में सलमान के चारों तरफ काफी सुरक्षा नजर आ रही थी।
सलमान खान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के लिए यह मुश्किल वक्त है। पिता के गुजर जाने का दुख उन्हें बहुत है। ऐसे में सलमान भी शेरा से मिलने पहुंचे। लगभग एक घंटे का वक्त सलमान खान ने शेरा के साथ गुजारा।